उत्तराखण्ड

महेंद्र भट्ट की विदाई तय!, उत्तराखंड को जल्द मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष

खबर शेयर करें -

mahendra bhatt

उत्तराखंड में बीजेपी संगठन में बदलाव की हलचल तेज हो गई है. महेंद्र भट्ट के विवादित बयान के बाद से उनकी प्रदेश अध्यक्ष के पद से विदाई तय मानी जा रही है.

प्रदेश अध्यक्ष पद से महेंद्र भट्ट की विदाई तय

उत्तराखंड में इन दिनों कैबिनेट विस्तार के साथ-साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने की सुगबुगाहट तेज हो गई है. धामी सरकार के तीन साल के जश्न मनाने के चलते मंत्रिमंडल विस्तार फिलहाल टल गया है. सूत्रों की माने तो नवरात्र के बाद कैबिनेट नए रूप में देखने को मिलेगी. हालांकि इससे पहले उत्तराखंड को अपना नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा.

विवादित बयानों के चलते जा सकती है महेंद्र भट्ट की कुर्सी

विवादित बयानों के चलते महेंद्र भट्ट की विदाई तय मानी जा रही है. बता दें प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर गैरसैंण में पहाड़ी स्वाभिमान रैली का आयोजन किया था. जिसमें राज्य आंदोलनकारियों ने भी हिस्सा लिया था. महेंद्र भट्ट ने प्रदर्शनकारियों पर बयानबाजी कर कहा था कि गैरसैंण के इस आंदोलन से कुछ सड़कछाप नेता 2027 के विधानसभा चुनाव की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव