उत्तराखण्ड

AI से फिर हुई गड़बड़ी! बुजुर्ग महिला से पूछ रहा अश्लील बातें, मैसेज पढ़ते ही शर्मा जाएंगे आप

खबर शेयर करें -
Grandmother gets X-rated message from Apple AI ai tools fails again

AI से एक बार फिर गड़बड़ी हो गई है। जहां पर Apple के वॉइस-टू-टेक्स्ट फीचर ने एक बुजुर्ग महिला के वॉइस मेल को गलत तरीके से ट्रांसक्राइब कर अश्लील मैसेज बना दिया। अश्लील सवालों के साथ गालियां भी इस मैसेज में शामिल है। जिसे पढ़कर महिला हैरान रह गईं। बता दें कि Apple AI फीचर्स को लेकर लगातार संघर्ष कर रही है। इस ताजे मामले के सामने आने के बाद कंपनी एक बार फिर विवादों में आ गई।

AI ने बुजुर्ग महिला से पूछी अश्लील बातें

दरअसल ये पूरा मामला स्कॉटलैंड के डंफर्मलाइन का है। जहां पर एक 66 वर्षीय लुईस लिटलजॉन रहती है। बुजुर्ग महिला को मदरवेल के लुकर्स लैंड रोवर गैरेज से एक वॉइस मेल मिला। बता दें कि कुछ समय पहले उन्होंने इसी गैरेज से कार खरीदी थी। जिसके बाद अब उन्हें एक इवेंट में आमंत्रित किया जा रहा था। लेकिन जब Apple के AI ने इस वॉइस मेल को टेक्स्ट में बदला तो उसमें गालियां और बेहद अनुचित सवाल जुड़ गए। ऐपल के एआई टूल ने लिटलजॉन के लिए गालियां लिख दीं। साथ ही उनकी सेक्स लाइफ को लेकर भी सवाल पूछे।

AI

शुरुआत में लिटलजॉन को लगा कि ये कोई स्कैम मैसेज है। लेकिन जब उन्होंने मैसेज में मौजूद जिप कोड देखा तो समझ आया कि यह उसी गैरेज से आया हुआ मैसेज है।

महिला की प्रतिक्रिया

जब लिटलजॉन ने ये मैसेज पढ़ा तो वह दंग रह गईं। हालांकि,बाद में उन्होंने इसे मजाकिया नजरिए से भी देखा। उन्होंने कहा, “गैरेज वाले कार बेचने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन अनजाने में उन्होंने मुझे एक ऐसा मैसेज भेज दिया। जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी। ये उनकी गलती नहीं है बल्कि Apple के AI की गड़बड़ी है।”

AI फीचर को लेकर Apple की लगातार मुश्किलें

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब Apple के AI फीचर ने विवाद खड़ा किया है। हाल ही में कई यूजर्स ने शिकायत की थी कि जब वे अपने iPhone में कुछ विशेष शब्द बोलते थे तो AI उसे गलत तरीके से ट्रांसक्राइब कर देता था। एक मामले में जब किसी ने “रेसिस्ट” (Racist) शब्द कहा तो AI ने उसे “Trump” के रूप में लिख दिया। इसके अलावा जनवरी में Apple को अपने AI-जनरेटेड न्यूज समरी फीचर को बंद करना पड़ा था क्योंकि वो गलत और भ्रामक सूचनाएं भेज रहा था।

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव