उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, पढ़ लें अपडेट

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में इन जिलों में बारिश के आसार, पढ़ लें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में होली पर मौसम बदलने की संभावना है. मौसम विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों के लिए हल्की बारिश की संभावना जताई है. हालांकि पहाड़ों में मौसम बदलने से मैदानी इलाकों में कुछ खास असर देखने को नहीं मिलेगा.

होली पर बिगड़ेगा उत्तराखंड में मौसम

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की माने तो 13 और 14 मार्च को उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. लेकिन इससे मैदानी इलाकों के तापमान में कोई खास असर देखने को नहीं मिलेगा.

11 मार्च को 26.6°C पहुंचा तापमान

बता दें 11 मार्च को राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान 26.6°C रहा. जबकि न्यूनतम तापमान 9.2°C दर्ज किया गया. वहीं नैनीताल में अधिकतम तापमान 29.7°C दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 9.8°C रहा. बता दें 11 फरवरी को उत्तराखंड में मौसम साफ बना रहा. लेकिन आने वाले दिनों में पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में हल्का कोहरा छाने की संभावना है

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव