
युवा कांग्रेस के प्रदेश के उपाध्यक्ष हेमन्त साहू को नैनीताल जिले का प्रभारी नियुक्त किये जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।
युवा काग्रेस प्रदेश प्रभारी शिवि चौहान प्रदेश अध्यक्ष सुमित्रा भुल्लर जिला अध्यक्ष विशाल भोजक ने कहां हेमन्त साहू को प्रभार दिए जाने से संगठन को मजबूती मिलेगी।
श्री साहू ने प्रदेश नेतृत्व का आभार जताते हुए कहां संगठन के भरोसे पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे नैनीताल जिले की प्रत्येक विधानसभा वार बैठक कर जनविरोधी सरकार के खिलाफ रणनीति तैयार की जायेगी अधिक से अधिक युवाओं को संगठन से जोड़कर मिशन 2027 की तैयारी में जुटने का आवाहन करेंगे। आम जनमानस की समस्याओं को प्रमुखता से उठाकर उनके हकों अधिकारों की रक्षा की जायेगी।
साहू की नियुक्ति पर पार्षद प्रीति आर्या प्रदेश सचिव भानु कब्डवाल सचिन राठौर कमलेश आर्या संदीप भैंसोड़ा मोनू चौहान बबीता देवी तमाम लोगों ने बधाई दी हैं।
