
बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल देहरादून पहुंच गए हैं। जल्द ही वो ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग शुरू करेंगे। फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड की खूबसूरत लोकेशन्स पर होगी। फैंस सनी देओल को एक बार फिर देशभक्ति के अंदाज में देखने के लिए उत्साहित हैं। ये फिल्म 1997 की ब्लॉकबस्टर ‘बॉर्डर’ का सीक्वल होगी।
देहरादून पहुंचें बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की ब्लॉकबस्टर मूवी ‘बॉर्डर’ दर्शकों को काफी पसंद आई थी। ऐसे में अब वो फैंस के लिए ‘बॉर्डर-2’ लेकर आ रहे है। जिसकी फिल्म की शूटिंग हमारे उत्तराखंड में होने जा रही है। खबर थी कि शूटिंग के सिलसिले में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट जल्द ही उत्तराखंड आएगी। ऐसे में आज फिल्म के मुख्स लीड अभिनेता सनी देओल को देहरादून में स्पॉट किया गया। सनी देओल के अलावा जल्द ही दूसरे कलाकार भी उत्तराखंड पहुंचेंगे।
बार्डर 2 की शूटिंग करेंगे शुरू
इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुई थी। जिसमें फिल्म की शूटिंग के लिए सेट लग रहे थे।बता दें कि उत्तराखंड में इस फिल्म के कई सीन शूट किए जाएंगे। पहले फिल्म की शूटिंग बीते साल दिसंबर में शुरू होनी थी। लेकिन सेट पर अधिक भीड़ के चलते शूटिंग शुरू नहीं हो पाई। ऐसे में अब सनी देओल के उत्तराखंड पहुंचने पर अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। खबर है कि
देहरादून के आसपास के इलाकों में फिल्म के ज्यादातर सीन्स फिलमाए जाएंगे। देहरादून के मसूरी और किमाड़ी रोड पर कुछ लोकेशन को सेलेक्ट किया गया है।
