उत्तराखण्ड

पहाड़-मैदान विवाद पर आज निकलेगी रैली, नेगी दा ने किया था ‘स्वाभिमान रैली’ का समर्थन

खबर शेयर करें -

पहाड़-मैदान विवाद पर आज निकलेगी रैली, नेगी दा ने किया था स्वाभिमान रैली का समर्थन

पहाड़-मैदान विवाद को लेकर आज गैरसैंण में पहाड़ी स्वाभिमान रैली का आयोजन होना है. इसके लिए रामलीला मैदान में भीड़ जुटनी शुरू हो गई है. आपको बता दें कि भू-कानून संघर्ष समिति की ओर से आयोजित की जा रही रैली का लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने समर्थन किया था.

पहाड़-मैदान विवाद पर आज निकलेगी रैली

रैली का आयोजन कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के संसद में दिए बयान के विरोध में किया जा रहा है. प्रदर्शनकारी शासन से मंत्री को पद से हटाने की मांग कर रहे हैं. समिति के अध्यक्ष मोहित डिमरी ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार पर आरोप लगाया कि सीएम रहते हुए उन्होंने 25 हजार करोड़ रुपए की घोषणा की थी. लेकिन धरातल पर अभी तक कोई काम नहीं हुआ है.

पूर्व की सरकार पर साधा निशाना

डिमरी ने कहा कि ग्रीष्मकालीन राजधानी में सालभर में बामुश्किल दो-तीन दिन के सत्र आयोजित कर रस्म अदायगी की थी. जब-जब गैरसैंण में सत्र की बात होती है तो विधायकों को ठंड लग जाती है. डिमरी ने कहा जिन नेताओं को जनता ने विधायक बनाकर भेजा, उनकी पहाड़ के प्रति ये सोच है

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव