
बीते दिन दुबई में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें भारतीय टीम ने वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025(ICC Champions Trophy 2025)के फाइनल में जगह बना ली।
जहां टीम की भिड़ंत बुधवार को लाहौर में खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल विजेता से होगी। आज लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमों के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ऐसे में चलिए जानते है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला कब (champions trophy final date) और कहां होगा। साथ ही कहां आप इस मैच का लाइव मजा उठा सकते है।
चैंपियंस ट्रॉफी में फाइनल की हैट्रिक (India Final Match Date)
बता दें कि अब तक ICC Champions Trophy 2025 में टीम इंडिया अजेय रही है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इतिहास रचते हुए लगातार चौथे आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले ऐसे ही भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2024 और आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंची थी। इसके साथ ही टीम की ये चैंपियंस ट्रॉफी में फाइनल की हैट्रिक है।
साल 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने फाइनल में इंग्लैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफ़ी जीती थी। इसके अलावा साल 2017 में कोहली की कप्तानी में और इस साल रोहित की कप्तानी में टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है।
कब खेला जाएगा फाइनल मुकाबला (ICC Champions Trophy 2025 Final Match Date)
दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में (ICC Champions Trophy 2025 Final Match Venue) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला होगा। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच रविवार यानी की नौ मार्च 2025 (champions trophy final date) को खेला जाएगा। भारत तो पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है। बता दें कि साल 2017 में ये चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान(last champions trophy winner) ने जीती थी। टीम ने भारत को फाइनल में हराकर ये खिताब अपने नाम किया था।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में किन टीमों के बीच होगी भिड़ंत (ICC Champions Trophy 2025 Final Match Teams)
बता दें कि बीते दिन यानी मंगलवार को पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच भिड़ंत हुई थी। जिसमें भारतीय टीम ने चार विकेट से ये मुकाबला जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। आज पांच फरवरी को न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इन दोनों में से जो भी टीम ये मैच जीतेगी वो फाइनल में भारत से भिड़ेगी।
फाइनल मुकाबला कितने बजे खेला जाएगा (ICC Champions Trophy 2025 Final Match Time)
दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समयनुसार ये मुकाबला दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा। तो वहीं टॉस 2:00 बजे होगा।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबले कहां देखे (ICC Champions Trophy 2025 Final Match Live)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच का लुत्फ आप टीवी पर उठा सकते है। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अगल चैनलों में आप ये लाइव मुकाबला देख सकते है। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क हिंदी और इंग्लिश के अलावा कई और भाषाओं में मैच को दिखाता है।
तो वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग (ICC Champions Trophy 2025 Final Match Live Streaming) का लुत्फ आप फोन पर जियो हॉटस्टार (JioHotstar) ऐप के द्वारा कर सकते है
