उत्तराखण्ड

हल्द्वानी – टीपी नगर क्षेत्र में पुलिस ने 21.45 ग्राम स्मैक के साथ युवक पकड़ा

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। पुलिस ने टीपी नगर क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति को 21.45 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। टीपी नगर चौकी पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। इस दौरान एक व्यक्ति को पुलिस को देखकर जंगल की तरफ भागते हुए देखा गया। पकड़ने के बाद उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 21.45 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विपिन गुप्ता निवासी वार्ड नंबर 13 राजपुरा बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव