
लालकुआं। जुलूस प्रदर्शन के दौरान लालकुआं तहसील में आए पूर्व सैनिक लक्ष्मी दत्त जोशी निवासी हिम्मतपुर चौम्वाल मोटाहल्दू ने चेतावनी दी है कि यदि कल 4 मार्च मंगलवार की शाम तक स्टोन क्रशर संचालकों ने घटाएं गए 2 रुपए नहीं बढ़ाये तो परसों 5 मार्च की प्रातः 10 बजे वह मोटाहल्दू के देवभूमि स्टोन क्रेशर के सामने आत्मदाह कर लेंगे।
video link- https://youtube.com/shorts/gejEEKGProc?si=3DdmV9C9WkJY7_KX
उन्होंने कहा कि गौला नदी निकासी शुरू होने के बाद मजदूरों को लाने एवं गाड़ियों की मरम्मत में उनके 10 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं, क्रेशर संचालकों द्वारा खनन व्यवसाईयों के साथ की गई धोखाधड़ी से वह अत्यधिक व्यथित है, यदि क्रेशर संचालकों ने घटाये गए भाड़े के रुपए पुनः वापस नहीं लिए तो वह अपनी जीवन लीला सार्वजनिक रूप से समाप्त कर देंगे।
