उत्तराखण्ड

राज्यपाल ने किया ‘मेरी योजना-केंद्र सरकार’ पुस्तक का विमोचन, बोले अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे योजनाओं का लाभ

खबर शेयर करें -

राज्यपाल ने किया 'मेरी योजना-केंद्र सरकार' पुस्तक का विमोचन, बोले अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे योजनाओं का लाभ

सरकारी योजनाओं की पारदर्शिता और सुगमता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्यपाल ने सोमवार को राजभवन में ‘मेरी योजना-केंद्र सरकार’ पुस्तक का विमोचन किया. यह पुस्तक कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग, उत्तराखंड शासन की ओर से तैयार की गई है. इसमें केंद्र सरकार के उत्तराखंड में स्थित 82 प्रतिष्ठानों की 384 योजनाओं और सेवाओं को संकलित किया गया है.

राज्यपाल ने किया ‘मेरी योजना-केंद्र सरकार’ पुस्तक का विमोचन

विमोचन के दौरान राज्यपाल लेफ्टिनेंट गुरमीत सिंह (से.नि.) ने कहा कि योजनाएं बनाने के साथ ही उन्हें धरातल पर क्रियान्वित करना हमारा उद्देश्य होना चाहिए, ताकि हर एक व्यक्ति योजनाओं का लाभ सुगमता से प्राप्त कर सके और हर व्यक्ति राज्य के विकास में सक्रिय भागीदार बन सके. राज्यपाल ने कहा कि इसके लिए हमें सामूहिक रूप से प्रयास करने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि दृढ़ इच्छा शक्ति से समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ आसानी से पहुंचाया जा सकता है.

सरकार की जिम्मेदारी केवल योजनाएं बनाना नहीं

राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के द्वारा गरीब, महिला, किसान और युवा हर वर्ग के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है. सरकार की जिम्मेदारी केवल योजनाएं बनाना नहीं है, बल्कि यह सुनिश्चित करना है कि ये योजनाएं लोगों तक सही समय पर पहुंचें और उनके जीवन में वास्तविक सुधार लाएं. उन्होंने कहा कि यह पुस्तक इस दिशा में एक सशक्त पहल है.

हर व्यक्ति को हो सरकारी योजनाओं की जानकारी : राज्यपाल

राज्यपाल लेफ्टिनेंट गुरमीत सिंह ने कहा कि योजनाओं का लक्ष्य केवल वर्तमान समस्याओं का समाधान करना ही नहीं बल्कि एक सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर उत्तराखंड का निर्माण करना भी होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हर एक नागरिक को शासन की योजनाओं की जानकारी सरल भाषा में मिलनी चाहिए ताकि कोई भी व्यक्ति जटिल प्रक्रियाओं के कारण अपने हक से वंचित न रह जाए.

सरकार की वेबसाइट पर भी कर सकते हैं डाउनलोड

राज्यपाल ने कहा कि तकनीक के इस युग में सूचना का अधिकतम प्रसार सुनिश्चित करने के लिए इस पुस्तक को राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट और सभी विभागीय वेबसाइटों और केन्द्र सरकार के प्रतिष्ठानों की वेबसाइटों पर भी अपलोड किया गया है. कोई भी नागरिक संबंधित पुस्तकों को राज्य सरकार की वेबसाइट WWW.uk.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव