उत्तराखण्ड

वरिष्ठ IPS अधिकारी केवल खुराना का निधन, मैक्स हॉस्पिटल में ली आखिरी सांस

खबर शेयर करें -

आईपीएस अधिकारी केवल खुराना का निधन

उत्तराखंड कैडर के 2005 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी केवल खुराना का निधन हो गया है. रविवार को उन्होंने दिल्ली के साकेत में स्थित मैक्स अस्पताल में आखिरी सांस ली. उनके जाने के बाद से पुलिस महकमे में शोक की लहर है.

वरिष्ठ IPS अधिकारी केवल खुराना का निधन

रविवार को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी केवल खुराना ने आखिरी सांस ली. बता दें केवल खुराना लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे. बता दें कि केवल खुराना खुराना साल 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी थी. उनकी गिनती तेज तर्रार अफसरों में होती थी. वर्तमान में उनके पास आईजी ट्रेनिंग की जिम्मेदारी थी.

देहरादून में भी SSP की जिम्मेदारी संभाल चुके थे खुराना

खुराना को देहरादून में ट्रैफिक व्यवस्था के सुधारीकरण के लिए भी जाना जाता है. केवल खुराना ने देहरादून में एसएसपी के तौर पर भी जिम्मेदारी संभाली थी. देहरादून के अलावा वह कई जिलों के एसएसपी रह चुके हैं. खुराना ने देहरादून की ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने क कोशिश की थी.

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव