उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में बदलेगा मौसम, IMD ने जारी किया दो दिनों के लिए बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

खबर शेयर करें -

Uttarakhand weather

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. फरवरी माह के अंत में एक बार फिर बारिश और बर्फबारी की संभावना है. जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

उत्तराखंड में 24 फरवरी को कैसा रहेगा मौसम ?

उत्तराखंड में 24 फरवरी को मौसम साफ बना हुआ है. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के अधिकांश जिलों में आज धूप खिली रहेगी. जिसके चलते तापमान बढ़ने की संभावना है. हालांकि 25 फरवरी यानी कल से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. जिसके कारण एक बार फिर उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलेगा.

26 और 27 फरवरी को बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 26 और 27 फरवरी को प्रदेश में हल्की बारिश के साथ ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. 26 फरवरी को देहरादून, टिहरी और उत्तरकाशी जिले के कुछ हिस्सों में तेज गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है.

उत्तराखंड में लुढ़केगा पारा

27 फरवरी को बागेश्वर और उधमसिंह नगर जिले को छोड़कर प्रदेशभर में बारिश होने की आसार हैं. पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी होने से एक तापमान में एक बार फिर गिरावट आएगी. जिसका असर पहाड़ी जिलों से लेकर मैदानी इलाकों में पड़ेगा. कुल मिलाके एक बार फिर उत्तराखंड में पारा लुढ़कने के आसार हैं.

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव