उत्तराखण्ड

कांग्रेस ने बजट को बताया दिशाहीन, नेता प्रतिपक्ष बोले जनता के लिए कुछ भी नहीं है खास

खबर शेयर करें -
कांग्रेस ने बजट को बताया दिशाहीन

उत्तराखंड की धामी सरकार ने आम जनता के लिए बजट पेश कर दिया है. बता दें राज्य सरकार ने एक लाख करोड़ रुपए से अधिक का बजट पेश किया है. जिसे सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐतिहासिक बताया है. वहीं, कांग्रेस ने बजट को दिशाहीन करार दिया है.

कांग्रेस ने बजट को बताया दिशाहीन

वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज सदन में बजट पेश किया. जिसके बाद कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार ने जो बजट पेश किया है वो दिशाहीन है. राज्य की जनता के लिए इस बजट में कुछ भी नहीं है.

बजट में नहीं है आपदा का जिक्र : नेता प्रतिपक्ष

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड लगातार कर्ज में डूब रहा है. एक लाख से ज्यादा का बजट सरकार ने पेश किया है. आज राज्य सरकार पर 95 हजार से ज्यादा का कर्ज है. वहीं आपदा से पूरा प्रदेश प्रभावित है, लेकिन राज्य सरकार के इस बजट में आपदा का कोई भी जिक्र नहीं है।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव