उत्तराखण्ड

CDS अनिल चौहान ने की सीएम धामी से मुलाकात, रक्षा क्षेत्र के मुद्दों पर हुई चर्चा

खबर शेयर करें -

CDS अनिल चौहान ने की सीएम धामी से मुलाकात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बुधवार को विधानसभा देहरादून में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच रक्षा क्षेत्र के मुद्दों पर चर्चा हुई.

CDS अनिल चौहान ने की सीएम धामी से मुलाकात

मुख्यमंत्री और सीडीएस ने सुरक्षा से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों और सेना द्वारा राज्य में आयोजित किए जाने वाले आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड सैन्यभूमि है. राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं को रक्षा क्षेत्र में अधिक अवसर देने और राज्य की सुरक्षा और विकास को मजबूत करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

पौड़ी में आयोजित होने हैं कार्यक्रम

वहीं सीडीएस और मुख्यमंत्री की मुलाकात को लेकर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि यह बेहद सौभाग्य की बात है कि देश के पहले रक्षा प्रमुख बिपिन रावत भी उत्तराखंड से थे और दूसरे सीडीएस अनिल चौहान भी उत्तराखंड से ही हैं. मंत्री ने मुख्यमंत्री से हुई सीडीएस की मुलाकात के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आगामी मई के महीने में सीडीएस अनिल चौहान के पौड़ी जिले में मौजूद गांव में सरकार एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है.

कार्यक्रमों को लेकर CDS ने की सीएम धामी से चर्चा

धन सिंह रावत ने कहा कि सीडीएस अनिल चौहान के गांव में होने वाले मई महीने के कार्यक्रम को लेकर के मुख्यमंत्री और सीडीएस के बीच में विस्तार से चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि अगर हम देश की सेवा की बात करें तो केंद्रीय मोदी सरकार के नेतृत्व में और देश के अब तक के दोनों सीडीएस की अगुवाई में सेवा के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं. वहीं इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे वाइब्रेट विलेज को लेकर भी उत्तराखंड सरकार ने सेवा प्रमुख से बातचीत की.

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव