उत्तराखण्ड

आई.डी.बी.आई.बैंक की काला ढूंगी रोड शाखा ने किया ये काम

खबर शेयर करें -

आई.डी.बी.आई.बैंक की काला ढूंगी रोड, हल्द्वानी स्थित शाखा ने सी. एस.आर.के माध्यम से रौसिल, ब्लाक- भीमताल में स्थित ‘सरकारी प्राथमिक विद्यालय, रौसिल नवीन’ के बच्चों को पढ़ने लिखने में आत्मनिर्भर बनाने हेतु विद्यालय के लिए अलमारीयां, कुर्सीयां , मेज, ब्रेंचें, पंखे, स्मार्ट एलईडी टीवी, व्हाइट बोर्ड वितरित करवाया ।

प्राथमिक विद्यालय, रौशील नवीन के इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक श्री प्रणव कुमार मिश्रा जी, छेत्रीय समन्वयक श्री संदीप राणा, श्री कमलेश नेगी व शाखा प्रबंधक श्री चौधरी चंचल सिंह ने अपने हाथों से स्कूल की प्रधान आचार्या श्रीमति आशा पांडे जी को सौंपा और विध्यार्थियों को अच्छी पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।

आई.डी.बी.आई बैंक ने अपनी टैग लाइन ‘बैंक ऐसा दोस्त जैसा’ को चरितार्थ करते हुए दुर्गम स्तिथ विध्यालय के बच्चों की प्रतिभा को निखारने का कार्य किया है।।
विद्यालय की प्रधान आचार्या श्रीमति आशा पांडे जी ने प्राथमिक विद्यालय की तरफ से आईडीबीआई बैंक का धन्यवाद किया ।।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव