उत्तराखण्ड

दिल्ली चुनाव में सीएम धामी का धुआंधार प्रचार, करोलबाग से BJP प्रत्याशी दुष्यंत गौतम के पक्ष में मांगें वोट

खबर शेयर करें -

दिल्ली चुनाव में सीएम धामी का धुआंधार प्रचार, करोलबाग से BJP प्रत्याशी दुष्यंत गौतम के पक्ष में मांगें वोट

दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. भाजपा के वरिष्ठ नेता वोटर्स को लुभाने के लिए जनसभाएं कर रहे हैं. सोमवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने क़रोलबाग विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत गौतम के लिए रोड शो किया.

सीएम धामी ने करोलबाग से BJP प्रत्याशी के पक्ष में मांगें वोट

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री इन दिनों दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए धुआंधार प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं. सोमवार को मुख्यमंत्री धामी ने क़रोलबाग विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत कुमार गौतम के पक्ष में रोड शो किया. इस दौरान सीएम धामी ने दिल्ली की जनता से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगें.

सीएम धामी ने AAP पर साधा निशाना

सीएम धामी ने आप पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के झूठे वादों और भ्रष्टाचार से दिल्ली की जनता त्रस्त हो चुकी है. जो अब बदलाव चाहती है. सीएम ने कहा जनता जानती है कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो जनता के समक्ष किए गए वादों को संकल्प की तरह पूरा करती है. सीएम ने आगे कहा ‘मुझे पूरा विश्वास है कि 5 फरवरी को दिल्ली की जनता भाजपा को विजयी बनाकर विकास का कमल खिलाएगी

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव