

हाल ही में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हमला हुआ था। जिसके चलते अभिनेता करीब एक हफ्ते अस्पताल में भर्ती भी रहे थे। हालांकि अब इस मामले में एक बड़ा खुलासा सामने आ रहा है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी के फिंगरप्रिंट मैच नहीं हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी शरीफुल इस्लाम अकेला नहीं था, बल्कि उसके साथ कोई और भी मौजूद हो सकता है।
जांच में पुलिस को मिले अहम सुराग (Saif Ali Khan Attack Case Update)
खबरों की माने तो सैफ अली खान के घर से 50 से ज्यादा फिंगरप्रिंट लिए गए हैं। जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया। हालांकि, आरोपी के फिंगरप्रिंट के मैच होने पर पुलिस ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है। जांच इस बात पर केंद्रित है कि शरीफुल इस्लाम के साथ कोई अन्य आरोपी भी शामिल था या नहीं।
घटना की रात का खौफनाक मंजर
ये घटना 16 जनवरी की रात की है। जब एक अनजान व्यक्ति सैफ अली खान के घर में दाखिल हुआ और चाकू से उन पर हमला कर दिया। इस हमले में सैफ की गर्दन और पीठ पर गंभीर चोटें आई थीं। उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज किया गया।
फैंस और परिवार के लिए राहत
करीब पांच दिन तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद सैफ को छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल वो घर पर आराम कर रहे हैं। इस दौरान उनके परिवार और कई सेलेब्स ने अस्पताल में उनसे मुलाकात की। पुलिस की जांच जारी है। जल्द ही इस मामले में और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।
