उत्तराखण्ड

लंदन में रह रहे प्रवासी उत्तराखंडियों द्वारा हल्द्वानी नगर निगम में महापौर के प्रत्याशी ललित जोशी के समर्थन में प्रचार अभियान किया

खबर शेयर करें -

लंदन में रह रहे प्रवासी उत्तराखंडियों द्वारा हल्द्वानी नगर निगम में महापौर के प्रत्याशी ललित जोशी के समर्थन में प्रचार अभियान किया जा रहा है जिसके माध्यम से वो लोग हल्द्वानी में अपने सगे-संबंधियों और मित्रों को ललित जोशी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। वही लंदन में रह रहे डॉ. केसी पांडे ने बताया कि ललित जोशी हल्द्वानी शहर के लिए आदर्श प्रत्याशी हैं लंबे समय से इस महानगर को इसका इंतजार था कि वो शहर के प्रथम नागरिक के रूप में हल्द्वानी द्वारा चुनकर आयें और शहर को एक आदर्श महानगर की तरह सुव्यवस्थित रखेंगे और उन्होंने यह भी कहा कि हल्द्वानी शहर देवभूमि के पर्वतीय अंचल का मुख्य द्वार है यहां से भारी संख्या में प्रवासी भारतीय, विदेशी पर्यटक यहां से होकर गुज़रते हैं तथा कई हल्द्वानी में अपने रिश्तेदारों के यहां रुकते भी हैं जिन्हें हल्द्वानी प्रवास के दौरान कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है जैसे ट्रेफिक जाम, पार्किंग, जलभराव, सड़क पर आवारा पशु आदि की। उन्होंने कहा यदि दूरदर्शी सोच वाले ललित जोशी हल्द्वानी के मेयर बनेंगे तो अवश्य ही यहां उक्त समस्याओं से निजात दिलाएंगे।
आज लंदन ब्रिज और सेंट्रल लंदन पर जाकर प्रवासी उत्तराखंडियों ने यूके टू यूके कैंपेन को जोर-शोर प्रसारित किया साथ ही प्रत्येक हल्द्वानी उत्तराखंडी से ललित जोशी को विजय दिलाने के लिए अपील की जा रही है।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव