नशे के खिलाफ हरिद्वार पुलिस का अभियान जारी है. गुरुवार रात पुलिस की टीम पथरी क्षेत्र में सुभाषगढ़ बुढ्ढाहेड़ी के पास चेकिंग अभियान चलाये हुए थी. पुलिस को देख बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया. जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी है. बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
नशे की 900 कैप्सूल बरामद
आरोपी की पहचान बिट्टू पुत्र मोहर सिंह निवासी उतर प्रदेश के रूप में हुई है. घायल तस्कर के पास से पुलिस ने 315 बोर का एक तमंचा और 900 से अधिक नशे की कैप्सूल बरामद की है. पुलिस के अनुसार आरोपी बिट्टू के ऊपर हरिद्वार जिले में अलग-अलग थानों में लगभग 13 से अधिक आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं.
नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी
नशे के खिलाफ हरद्वार पुलिस का अभियान जारी है. हरिद्वार पुलिस की बुधवार देर रात भी ज्वालापुर में एक नशा तस्कर के साथ मुठभेड़ हुई थी. आरोपी उत्तर प्रदेश से हरिद्वार नशे की तस्करी करने के लिए आया था. आरोपी के पास से पुलिस ने 100 ग्राम से अधिक स्मैक बरामद की थी.