उत्तराखण्ड

38th national games की तैयारियों को लेकर प्रमुख सचिव की बैठक, दिए जरुरी दिशा निर्देश

खबर शेयर करें -
38वें नेशनल गेम्स की तैयारियों को लेकर प्रमुख सचिव की बैठक, दिए जरुरी दिशा निर्देश

मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव आर के सुधांशु ने बीते गुरुवार को 38वें नेशनल गेम्स (38th national games) के सफल आयोजन के लिए सभी जिलाधिकारियों और शासन से तैनात किये गए नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की.

38वें नेशनल गेम्स की तैयारियों की समीक्षा

बैठक में प्रमुख सचिव ने 28 जनवरी से शुरू हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे के आयोजन स्थल की सुरक्षा, तैयारियों के विषय में आवश्यक निर्देश दिए. प्रमुख सचिव ने राष्ट्रीय खेलों के आयोजन स्थलों से संबंधित प्रत्येक जिले में सम्पूर्ण तैयारियों को समय पर पूरा कराने के निर्देश दिए.

सौन्दर्यीकरण के साथ साफ सफाई पर दिया जाए ध्यान

प्रमुख सचिव आर के सुधांशु ने सभी जिलाधिकारियों को खेलों के प्रचार-प्रसार के लिए रन फॉर नेशनल गेम्स, बच्चों के बिच क्विज, निबन्ध कार्यक्रम आयोजित कराने और मुख्य मार्गों के सौन्दर्यीकरण के साथ साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया।

व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिए निर्देश

प्रमुख सचिव ने राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए काम करने वाली विभिन्न एजेंसियों को निर्देशित किया गया कि वे जिलों में होटल, भोजन और परिवहन की व्यवस्थाएं जल्द पूरी कर जिलाधिकारी या नोडल अधिकारियों को अवगत कराएं. इसके साथ ही प्रत्येक दिन किए गए कार्यों की जानकारी भी जिलाधिकारी या नोडल अधिकारियों को दें

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव