उत्तराखण्ड

हल्द्वानी -वार्ड नंबर 12 से पार्षद प्रत्याशी नेहा को मिल रहा मातृशक्ति का भरपूर समर्थन

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: नगर निगम हल्द्वानी के वार्ड नंबर 12 से पार्षद प्रत्याशी इंजीनियर नेहा को इस बार मातृ शक्ति का भरपूर समर्थन मिल रहा है।महिलाएं उन्हें जीत दिलाने के लिए जी-जान से जुटी हुई हैं। इंजीनियर नेहा के द्वारा महिलाओं को लेकर जो उनसे जो वादे किए गए उनको लेकर महिलाएं अपना भरोसा नेहा के ऊपर दिख रही है और उनको इन नगर निकाय चुनाव में जीतने के लिए प्रयास कर रही है। वहीं महिलाओं का कहना है कि आज तक कई प्रत्याशियों के ऊपर उनके द्वारा भरोसा किया गया है लेकिन एक बार फिर हमारे बीच की बेटी चुनाव में खड़ी हुई है जिस पर लेकर हम उस पर अपना भरोसा कर रहे हैं।


इस वजह से वार्ड की जनता, खासकर महिलाएं, उन्हें खुले तौर पर समर्थन दे रही हैं। पार्षद प्रत्याशी नेहा भी अपने चुनाव चिन्ह गैस सिलेंडर के साथ जनता के बीच जाकर 23 जनवरी को अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे है उनका यह सशक्त संपर्क और लोगों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता उनकी जीत की राह को और मजबूत बना रहे हैं

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव