मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को खटीमा पहुंचकर नवनिर्मित खेल स्टेडियम का लोकार्पण किया. सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा इस क्षेत्र में स्टेडियम बनाना मेरा संकल्प था. यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे मुख्यसेवक के रूप में इस स्टेडियम के लोकार्पण का मौका मिला है.
सीएम ने किया नवनिर्मित खेल स्टेडियम का लोकार्पण
बता दें 16 करोड़ से अधिक की धनराशि से बना अत्याधुनिक सुविधाओं से बना ये स्टेडियम क्षेत्र के खिलाड़ियों और युवाओं के लिए बड़ी सौगात है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा यह स्टेडियम खटीमा के युवाओं को एक महत्वपूर्ण मंच देगा. युवा यहां पर अपनी प्रतिभा को निखार सकेंगे और देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे.
स्टेडियम में खिलाड़ियों के ठहरने के लिए दी है हॉस्टल की सुविधा
सीएम ने कहा यह स्टेडियम अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण है. यहां पर बास्केटबॉल, फुटबॉल, वॉलीबॉल और कबड्डी जैसे मैदानों का निर्माण किया गया है. स्टेडियम में खिलाड़ियों के ठहरने के लिए हॉस्टल की सुविधा भी दी गई है. सीएम ने कहा सरकार इकोलॉजी और इकोनॉमी के समन्वय के साथ काम कर रहे है, इसी को देखते हुए सरकार ने 38वें राष्ट्रीय खेलों को ग्रीन गेम्स की थीम पर आयोजित करने का निर्णय लिया है.