उत्तराखण्ड

शहर में गंदगी का अंबार देख भड़कीं नगर आयुक्त, कर्मचारियों को लगाई जमकर फटकार

खबर शेयर करें -
नगर आयुक्त ने लगाई फटकार

नगर आयुक्त नमामि बंसल शहर की साफ सफाई की व्यवस्था के निरीक्षण पर निकली। इस दौरान शहर में कई जगह कूड़े का ढेर और गंदगी का अंबार देख नगर आयुक्त नाराज हुईं। उन्होंने कर्मचारियों को फटकार लगाई।

शहर में गंदगी का अंबार देख भड़कीं नगर आयुक्त

शहर की साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर नगर आयुक्त नमामि बंसल मंगलवार को निरीक्षण पर निकली।निरीक्षण के दौरान नदी किनारे कूड़े इक्कठे को देख कर नगर आयुक्त ने कंपनी के कर्मचारियों को फटकार लगाई। इसके साथ ही नियमति रूप से कूड़ा नहीं उठाने पर कंपनी के खिलाफ भारी जुर्माना लगाया गया।

कूड़ा

नदियों में कूड़ा फेंकने वालों खिलाफ हो कार्रवाई

नगर आयुक्त नमामि बंसल ने कहा कि नदियों में कूड़ा फेंकने वालों खिलाफ भी चलानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। वहीं चूना भट्टा के पास भी सफाई व्यवस्था नहीं मिलने पर कर्मचारियों को फटकार लगाई है। नगर आयुक्त ने वहां गाड़ियां नियमित रूप से आ सके उसके निर्देश दिए गए हैं।

dehradun

नगर आयुक्त नमामि बंसल ने बताया है कि पिछले दिनों से लगातार नगर निगम के टोल फ्री नंबर शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद निरीक्षण किया गया और कई जगहों पर गंदगी देखने को मिली। जिसके बाद कंपनी पर भारी जुर्माना लगाया गया।

Ad Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव