मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान सीएम धामी ने धौली गंगा पर स्थित पिथौरागढ़ की सेला उर्थी जलविद्युत परियोजना को मंजूरी देने का अनुरोध किया.
अंतिम चरण में हैं जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्य : CM
सीएम ने कहा कि जहां-जहां जल जीवन मिशन (ग्रामीण) के कार्य पूरे हो चुके हैं, वहां ग्रामीणों के जीवन में गुणात्मक सुधार आया है. जल जीवन मिशन के तहत उत्तराखंड में किए जा रहे कार्य अंतिम चरण में हैं. सीएम ने सभी कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए जल जीवन मिशन के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आवंटित अवशेष धनराशि शीघ्र उपलब्ध कराने का अनुरोध किया.
जलविद्युत परियोजनाओं को मंजूरी देने का किया अनुरोध
सीएम ने गंगा और उसकी सहायक नदियों के अलावा अन्य नदी घाटियों पर स्थित जलविद्युत परियोजनाओं को भी मंजूरी देने का अनुरोध किया. सीएम ने विशेष रूप से धौली गंगा पर स्थित पिथौरागढ़ की सेला उर्थी जलविद्युत परियोजना का उल्लेख किया, जो गंगा बेसिन में नहीं आती है. इस परियोजना से संबंधित सभी स्वीकृतियां को मंत्रालय से शीघ्र प्राप्त करने के बात भी उन्होंने की