उत्तराखण्ड

पिकअप और कार की आमने सामने जोरदार टक्कर,हादसे में एक की मौत, तीन घायल

खबर शेयर करें -

पिकअप और कार की आमने सामने जोरदार टक्कर,एक की मौत, तीन घायल

दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. बंशीपुर के पास पिकअप वाहन और कार की आमने सामने भीषण टक्कर हो गई. हादसे में कार चालक की मौत हो गई. जबकि पिकअप चालक समेत उसमें सवार तीन लोग घायल हैं.

हादसा बुधवार देर रात करीब 11 बजे के आसपास का बताया जा रहा है. दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बंशीपुर के पास एक पिकअप और कार की जोरदार टक्कर हो गई. जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन सहारनपुर से विकासनगर की ओर आ रहा था. जबकि कार विकासनगर से हरबर्टपुर की ओर जा रही थी. ओवरस्पीड कार ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी.

हादसे में कार चालक योगेश (34) निवासी धर्मावाला, बिट्टू (पिकअप चालक), आदित्य और वंश घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने योगेश को मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य तीन का उपचार चल रहा है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

Ad Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव