उत्तराखण्ड

नववर्ष के अवसर पर पर्यटकों को ना हो असुविधा, सीएम धामी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

खबर शेयर करें -

बैठक सीएम धामी

सीएम धामी ने आज शासकीय आवास पर उच्चस्तरीय बैठक के दौरान अधिकारियों को नववर्ष के अवसर पर उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों की संख्या को बढ़ते देख बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नववर्ष के अवसर पर पर्यटकों को कोई असुविधा ना हो।

नववर्ष के अवसर पर पर्यटकों को ना हो असुविधा

शासकीय आवास पर उच्चस्तरीय बैठक के दौरान अधिकारियों को नववर्ष के अवसर पर पर्यटकों की संख्या में वृद्धि के दृष्टिगत प्रदेश की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि ये सुनिश्चित किया जाए की नए साल पर पर्यटकों को असुविधा का सामना न करना पड़े।

नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ हो कड़ी

सीएम धामी ने कहा कि जरूरत पड़ने पर व्यस्ततम क्षेत्रों में पुलिस और यातयात कर्मियों की संख्या को बढ़ाए जाने, अप्रिय घटना की स्थिति में अस्पतालों को भी अलर्ट मोड पर रखे जाने के साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया

Ad Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव