उत्तराखण्ड

ठंड की चपेट में उत्तराखंड, IMD ने जारी किया पूर्वानुमान, पढ़ लें लेटेस्ट अपडेट

खबर शेयर करें -

 

mausam uttarakhand weather

उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के बाद आज मौसम साफ बना हुआ है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आज मौसम साफ बना रहेगा. हालांकि पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में शीतलहर से ठंड परेशान करेगी.

IMD ने जारी किया पूर्वानुमान

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज उत्तराखंड के तीन पर्वतीय जिलों चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक मौसम रहने का अनुमान है.

शनिवार के आंकड़ों पर डालें नजर

बीते शनिवार के तापमान की बात करें तो राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान 14.4 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं पंतनगर का अधिकतम तापमान 19.5 डिग्री रहा और न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं नई टिहरी का अधिकतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री रहा.

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव