उत्तराखण्ड

राजस्थान से आए पर्यटक हुए हादसे का शिकार, ओवरटेक करने के चलते हुए हादसा, तीन लोग घायल

खबर शेयर करें -

 

राजस्थान से आए पर्यटक हुए हादसे का शिकार, ओवरटेक करने के चलते हुए हादसा, तीन लोग घायल

मसूरी रोड पर कुठालगेट से आगे शिव मंदिर पर राजस्थान से आए पर्यटकों की कार हादसे का शिकार हो गई. हादसे में तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं. सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

राजस्थान से आए पर्यटक हुए हादसे का शिकार

वाहन सवार राजस्थान के गंगानगर के निवासी बताए जा रहे हैं. जो तीन वाहनों के काफिले को लेकर मसूरी आए हुए थे. पूछताछ पर पता चल कि अपने ही काफिले की गाड़ी को ओवरटेक करने के कारण शार्प मोड पर एक्सीडेंट हो गया है. घटना की सूचना पर तत्काल राजपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए घायल लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया.

तीन पर्यटक घायल

पूछताछ में पता चला कि वाहन चालक को पहाड़ी क्षेत्र में ड्राइविंग का अनुभव भी कम है. जिसके चलते ये हादसा हो गया. हादसे की सूचना मिलने के बाद देहरदून के एसएसपी अजय सिंह ने भी अस्पताल में जाकर घायल पर्यटकों का हाल जाना. फिलहाल सभी लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव