उत्तराखण्ड

पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़,देर रात SSP ने घटनास्थल पर पहुंचकर ली जानकारी

खबर शेयर करें -

डोईवाला में बीती रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है. जिसके बाद आरोपी को इलाज के राजकीय चिकित्सालय डोईवाला में भर्ती कराया गया है.


घटना शनिवार रात की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चेकिंग बैरियर पर पुलिस ने बाइक सवार व्यक्ति को रोका तो वो पुलिस को देख नौ दो ग्यारह हो गया. शक होने पर पुलिस ने बदमाश का पीछा किया. इस दौरान बाइक सवार ने पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में पुलिस ने बदमाश पर गोली चलाई. जिसमें बदमाश घायल हो गया.


बदमाश के पास से पुलिस ने 315 बोर का देसी तमंचा, 1 जिंदा और 2 खोखा कारतूस बरामद किए हैं. मुठभेड़ में घायल को इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय डोईवाला लाया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद देर रात एसएसपी अजय सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे.


बदमाश गोकशी का आरोपी बताया जा रहा है. मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान शहनवाज उर्फ सोनी पुत्र मुनव्वर निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई हैं. आरोपी थाना क्लेमेंट टाउन में गोकशी का मुकदम दर्ज था. इसके साथ ही आरोपी पर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में गैंगस्टर, गोतस्करी और गौकशी के कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं.

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव