हरिद्वार से बड़ी खबर सामने आ रही है. रुड़की के पिरान कलियर क्षेत्र में गोबर डालने खेत में गई 22 साल की युवती का अपहरण हो गया. काफी देर तक भी जब युवती घर नहीं लौटी तो उसके परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी तलाश की.
नदी किनारे बदहवास हालत में मिली युवती
काफी खोजबीन के बाद युवती बदहवास हालत में सोलानी नदी किनारे मिली. परिजन किशोरी को लेकर घर गए. वहीं इस बीच ग्रामीणों को पता चला की चार युवकों ने नशीला पदार्थ सुंघाकर युवती का अपहरण किया है. जिसके बाद उन्होंने युवकों की तलाश शुरू की. घटनास्थल पर पुलिस को एक युवक मिला. जिसके बाद ग्रामीणों ने युवक की धुनाई कर दी.
दो युवक गिरफ्तार
जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है. पूछताछ में युवक ने अपने एक और साथी का नाम बताया है. जिसे पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने ले आई. वहीं थाने के बाहर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित है. ग्रामीणों का कहना है कि दोनों युवकों के साथ दो अन्य युवक भी मौजूद थे. जल्द से जल्द उन दोनों की भी गिरफ़्तारी होनी चाहिए.
मामले की जांच जारी
मामले को लेकर एसपी देहात शेखर चंद सुयाल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. युवती की हालत में सुधार आने के बाद ही उसके बयान दर्ज किए जाएंगे. जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. ग्रामीणों का हंगामा बढ़ता देख रुड़की, भगवानपुर, मंगलौर समेत अन्य थानों की पुलिस मौके पर बुलाई गई है