उत्तराखण्ड

नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा, नशे का आदी था बदमाश

खबर शेयर करें -

 

नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा, नशे का आदी था बदमाश

नकबजनी की दो घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नशे नशे का आदी था. नशे की लत को पूरा करने के लिए बदमाश ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.

नकबजनी की घटना को दिया था अंजाम

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 दिसम्बर को मामले को लेकर तरुण पुत्र राजेंद्र कुमार गोयल निवासी माजरा ने तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी ढ़ाकी में स्थित दुकान का शटर और अलमारी के ताले तोड़कर अज्ञात चोर नगदी और अन्य सामान चोरी कर ले गया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.

आरोपी को किया अरेस्ट

पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस-पास और आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों को खंगाला. सीसीटीवी से प्राप्त संदिग्धों के हुलिये के सम्बन्ध में सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया. चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने खुशहाल पुर तिराहे के पास से आरोपी को अरेस्ट किया. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी किया सामान और नगदी बरामद की.

आरोपी पूर्व में उक्त दुकान में कर चुका है काम

आरोपी की पहचान सनी पुत्र इरशाद निवासी धोबी बस्ती खुशहालपुर के रूप में हुई है. सनी ने पूछताछ में बताया कि वो नशे का आदी है. कोई काम न होने और अपने नशे की जरुरत को पूरा करने के लिए दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी ने कुछ दिन पहले जमनीपुर स्थित एक घर से चोरी किया जाना भी स्वीकार है. आरोपी ने बताया कि पहले वो उक्त दुकान में काम कर चुका है. इस वजह से उसे दुकान के विषय में सभी चीजों की जानकारी थी

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव