उत्तराखण्ड

नैनीताल के प्रमोद खाती को मिला ‘बेस्ट मोबाइल एस्ट्रोफोटोग्राफर’ अवार्ड

खबर शेयर करें -

 

उत्तराखण्ड में नैनीताल के प्रमोद खाती को कोलकाता की प्रतिष्ठित संस्था एस्ट्रोनोमैडस बांग्ला ने ‘एपरचर’ इंडियन एस्ट्रोफोटोग्राफर ऑफ
दा ईयर 2024 का बैस्ट मोबाइल फोटोग्राफर पुरस्कार दिया है। संस्था अब 28 दिसंबर से कोलकाता के बिरला प्लेनेटेरियम में इन फ़ोटो की प्रदर्शनी लगाएगी।

कोलकाता की संस्था एस्ट्रोनोमैडस बांग्ला ने ‘एपरचर’ इंडियन एस्ट्रोफोटोग्राफर ऑफ दा ईयर 2024 का आयोजन किया। स्पेस फोटोग्राफी पर आधारित इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में फोटोग्राफर्स ने अपने खींचे फ़ोटो भेजे।

नाईट स्केप, डीप स्काई, सोलर सिस्टम और बैस्ट मोबाइल एस्ट्रोफोटोग्राफर जैसी अलग अलग कैटेगिरी में फोटोग्राफरों के लिए इनाम रखे गए। इसमें से बैस्ट मोबाइल फोटोग्राफर का प्रथम इनाम नैनीताल के प्रमोद सिंह खाती को मिला है। उन्होंने नैनीझील के साथ कॉमेट C2023A3सूचित सेन एटलस की तस्वीर खींची जो देखने मे बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही है।

संस्था अब प्रतिभागियों के फोटो कोलकाता के प्रतिष्ठित बिरला प्लेनेटेरियम में 28 दिसंबर से 5 जनवरी 2025 तक प्रदर्शित करेगी। इस प्रतियोगिता में जज अजय तलवार, डोरजे आंगचुक, पीटर होरलेक और यान सेंटी ने प्रभागियों में से विजेता चुने। एस्ट्रो फोटोग्राफी के शौकीन विजेता प्रमोद ने बताया कि उन्होंने अपने मोबाइल से नैनीझील और उसपर पड़ते बिजली के रिफ्लेक्शन का कॉम्पोजिशन पेश किया।

इतना ही नहीं, रात की इस तस्वीर में साफ आसमान में कॉमेट C2023A3सूचित सेन एटलस को भी एक फ्रेम में लिया गया। जज डोरजे आंगचुक के अनुसार, प्रमोद की फ़ोटो सिटी लाइट एंड कॉमेट को एक फ्रेम में लाने के साथ बिजली के रिफ्लेक्शन का कॉम्पोजिशन बनाने के लिए प्रथम चुना गया है। प्रमोद ने अपनी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्होंने ऑनलाइन इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और विजेता बनने का गौरव मिला है।

वो प्राइज लेने कोलकाता तो नहीं जा सकेंगे, इसलिये उनका पुरस्कार कुरियर के माध्यम से घर पहुँच जाएगा। वो आगे भी एस्ट्रो फ़ोटोग्राफी में इससे बेहतर काम करने का प्रयास करेंगे। प्रतियोगिता में देशभर से 142 प्रतिभागियों की 741 फ़ोटो पर जजमेंट दिया गया है। प्रमोद को, कैमरा बनाने वाली अंतराष्ट्रीय निकोंन कंपनी की तरफ से निकोंन बायनाकुलर पुरुस्कार स्वरूप दी जा रही है।

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव