उत्तराखण्ड

वारंटियों की धड़पकड़ जारी,लालकुआं पुलिस टीम ने 04 वारंटियों को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

*श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल* द्वारा समस्त थाना प्रभारियो को  अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही तथा *वारंट की शत-प्रतिशत तमील* किये जाने हेतु  सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।
  इसी क्रम में *श्री प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन, में श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल लालकुआं के पर्यवेक्षण* में *श्री  दिनेश सिंह फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं के नेतृत्व* में  पुलिस टीम द्वारा दि0  15/12/24 को  माननीय  न्यायालय हल्द्वानी  द्वारा जारी वारण्टो में वारण्टी को उसके मस्कन से *गिरफ्तार* किया गया ।

1- इरफान खान उर्फ सादाब पुत्र चांद मिया निवासी एच-8 नगर पंचायत आवास लालकुआं जिला नैनीताल उम्र- 21 वर्ष सम्बन्धित फौ0वा0सं0 5312/23 धारा 379/411 ipc

2- दीपक शर्मा पुत्र जय प्रकाश शर्मा निवासी केयरआँफ संतोष कुमार वार्ड नं0 6 रेलवे लाईन थाना लालकुआँ उम्र- 24 वर्ष सम्बन्धित फौ0वा0सं0 5312/2023 धारा 379/411 ipc
3- राजबहादूर पुत्र जंग बहादुर उम्र0 28 वर्ष निवासी संजयनगर बजरी कम्पनी थाना लालकुआं जिला नैनीताल सम्बन्धित फौ0वा0सं0 3068/21 धारा 380/411 ipc
4- किशोर मण्डल पुत्र श्रीकृष्ण मण्डल निवासी राजीवनगर बंगाली कालौनी थाना लालकुआं जिला नैनीताल उम्र-32 वर्ष सम्बन्धित फौ0वा0सं0 4734/2022 धारा 13 जीएक्ट

गिरफ्तारी टीम—
व0उ0नि0 हरेन्द्र सिंह नेगी
कानि0 तरुण मेहता
कानि0 दलीप कुमार

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव