उत्तराखण्ड

देवभूमि लोक कला उद्गगम चॅरिटेबल ट्रस्ट एवं उत्तराखंडी समाज ऐरोली द्वारा जरुरतमंदों को व्हीलचेअर की मदद एवं श्री गंगोत्री मित्रमंडळ भजन मंडळी (ऐरोली), आदिशक्ती भजन मंडळी (ऐरोली) एवं समस्त समाज की तरफ से भब्य माता की चौकी का आयोजन

खबर शेयर करें -

देवभूमि लोक कला उद्गगम चॅरिटेबल ट्रस्ट एवं उत्तराखंडी समाज ऐरोली द्वारा जरुरतमंदों को व्हीलचेअर की मदद एवं श्री गंगोत्री मित्रमंडळ भजन मंडळी (ऐरोली), आदिशक्ती भजन मंडळी (ऐरोली) एवं समस्त समाज की तरफ से भब्य माता की चौकी का आयोजन |

DURGA POOJA MAHOTSAV 2024 (श्रीमद् देवी भागवत कथा महापुराण-3) के भब्य एवं दिब्य सफलता के उपलक्ष्य में DEVBHOOMI CHARITABLE TRUST एवं समस्त भागवत आयोजक उत्तराखंडी समाज द्वारा रविवार 08 दिसंबर 2024 को सप्तश्रृंगी माता मंदिर सेक्टर-3 ऐरोली नवी मुंबई में देवभूमि लोक कला उद्गगम चॅरिटेबल ट्रस्ट एवं उत्तराखंडी समाज ऐरोली द्वारा जरुरतमंदों को व्हीलचेअर की मदद एवं श्री गंगोत्री मित्रमंडळ भजन मंडळी (ऐरोली), आदिशक्ती भजन मंडळी (ऐरोली) एवं समस्त समाज की तरफ से माता की चौकी का आयोजन किया गया |


ट्रस्ट हर वर्ष दुर्गा पूजा महोत्सव के माध्यम से दिव्यांगों की मदद, जरुरतमंद बच्चों को शिक्षा में मदद, मुफ्त चिकित्सा शिविर, रक्तदान शिविर, महिला सशक्तिकरण शिविर, सामाजिक धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता आया है |

स्नेह मिलन समारोह (माता की चौकी) में समाजहित में बेहतरीन कार्य कर रही महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों के स्वागत सम्मान के साथ महाप्रसाद व अल्पोहार का आयोजन ट्रस्ट द्वारा किया गया |

*माता की चौकी का आयोजन आप सभी के विशेष सहयोग से सफल हो सका

कमिटी सदस्य

श्री दिवानसिंह रामसिंह सौंनजी
(ट्रस्टी/संस्थापक)

श्रीमती दीपा दिवान सौंनजी
(ट्रस्टी)

श्रीमती गायत्री राजेंद्र चिलवालजी
(अध्यक्षा)

श्री दिलवर रावतजी
(कार्याध्यक्ष)

श्रीमती सुनीता राजेंद्र जोशीजी (खजिनदार )

श्री विक्रमसिंह रामसिंह सौंनजी
(ट्रस्टी)

श्रीमती दीपा मनोज भट्टजी
(ट्रस्टी)

श्रीमती अनुपमा राज पांडेजी
(ट्रस्टी)

श्रीमती नीलम विक्रम सौंनजी
(ट्रस्टी)

श्री महिशरण नीलकंठ पेंन्यूलीजी
(सलाहकार)

श्री फकीरसिंह बिष्टजी
(सलाहकार)

श्री पूरनसिंह सौंनजी
(सलाहकार)

श्री मोहनसिंह कठायतजी
(सलाहकार)

श्री सुरेश उपाध्यायजी
(सदस्य)

पंडित श्री पुनित रतूड़ीजी
(सदस्य)

श्री संजय कठायतजी

श्रीमती हर्षी जोगीजी

श्रीमती अरुणा रावतजी

श्रीमती जयश्री शर्माजी

श्रीमती कमला राठौड़जी

श्रीमती फूलदेवी सजवाण

श्रीमती संगीता रावतजी

श्रीमती दुर्गा बिष्टजी

श्रीमती शांति बागुरीजी

श्रीमती पार्वती ठाकुरजी

श्रीमती रेखा जोशीजी

श्रीमती सरस्वती गुसांईंजी

श्रीमती पार्वती कठायतजी

श्रीमती गीता बिष्टजी

श्रीमती ललिता खडायतजी

श्रीमती कलावती रावतजी

श्रीमती रूचि नेगीजी

श्रीमती रेखा कलाजी

श्रीमती लक्ष्मी मेवाड़जी

श्रीमती सुमती पटवालजी

श्रीमती कविता किशोर निकमजी

श्रीमती प्रतिभा संतोष जाधवजी

श्रीमती सुशीला नेगीजी

श्रीमती सुनीता बिष्टजी

श्री कान्हाजी

श्री गंगोत्री मित्र मंडल महिला भजन मंडली (ऐरोली)
आदिशक्ति भजन मंडली (ऐरोली), समस्त ऐरोली ऐरोली समाज व कुसुम अनिलसिंहजी एवं परिवार ऐरोली का महत्वपूर्ण योगदान रहा |

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव