उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में अगले दो दिन शीतलहर करेगी परेशान, इन जिलों में पाला पड़ने का अलर्ट जारी

खबर शेयर करें -

 

mausam update

प्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश और बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पाला पड़ने के कारण कई क्षेत्रों में लोगों की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं। इसी बीच मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड में अगले दो दिन शीतलहर का कहर देखने को मिलेगा।

उत्तराखंड में अगले दो दिन शीतलहर करेगी परेशान

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले दो दिन शीतलहर से भी ठिठुरन बढ़ने का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार और बृहस्पतिवार को हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले को छोड़ सभी जिलों में पाला पड़ने की संभावना है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

13 दिसंबर के बाद प्रदेशभर में मौसम शुष्क

शीतलहर के चलते 11 और 12 दिसबंर को प्रदेशभर में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। पहाड़ से लेकर मैदान तक ठिठुरन बढ़ेगी। मौसम विभाग के मुताबिक 13 दिसंबर के बाद प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा। मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के चलते कुमाऊं में बारिश और बर्फबारी हुई। जिसके चलते बीते 24 घंटे में पंतनगर व उसके आसपास के साथ ही नैनीताल का मुक्तेश्वर क्षेत्र शीतलहर की चपेट में रहा।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक प्रदेश में अगले पांच दिन बारिश और बर्फबारी की संभावना नहीं है। हालांकि सुबह-शाम कड़ाके की ठंड जारी रहेगी। इसके साथ ही तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि हाेगी। शीतलहर के चलते अगले दो दिन पर्वतीय क्षेत्र में पाले को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव