उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, IMD ने जारी की बारिश-बर्फ़बारी की चेतावनी

खबर शेयर करें -

 

mausam ki jankari उत्तराखंड में मौसम, देहरादून में बारिश

उत्तराखंड में जल्द ही मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग ने आठ ओर नौ दिसम्बर के लिए प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों के लिए बर्फ़बारी की संभावना जताई है.

IMD ने जारी किया बारिश-बर्फ़बारी का अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार सात दिसंबर को उत्तराखंड में पश्चिमी हवाओं का असर देखने को मिल सकता है. वहीं आठ और नौ दिसंबर को प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों के लिया बर्फ़बारी की संभावना जताई है.

10 दिसंबर के बाद प्रदेश में फिर शुष्क होगा मौसम

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 10 दिसंबर के बाद प्रदेश में मौसम फिर शुष्क हो जाएगा. लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के चलते अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री तक की गिरावट आ सकती है. जिससे पहाड़ों से लेकर मैदानों तक ठिठुरन में इजाफा होगा. बताते चलें कि दिसंबर का महीना आ चूका है. लेकिन अब तक प्रदेश के अधिकतर पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फ़बारी नहीं हुई है.

रैन-बसेरों में पर्याप्त सुविधाएं जुटाने के दिए निर्देश

मौसम विभाग की ओर से बारिश के साथ ही ठंड बढ़ने की चेतावनी के मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारियों को रैन-बसेरों में पर्याप्त सुविधाएं जुटाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही जरूरतमंद लोगों को रजाई और कंबल वितरित करने के लिए निर्देशित किया है.

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव