उत्तराखण्ड

बारात से लौट रही कार पेड़ से टकराई, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

खबर शेयर करें -

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा हुआ है. एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ जा टकराकर खाई में जा गिरी. इस हादसे में कुल 11 लोग सवार थे, जिसमें से 5 लोगों की मौत हो गई है और 5 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया।

जानकारी के मुताबिक, कार में सवार लोग एक शादी समारोह से वापस आ रहे थे. सभी कार सवार उत्तराखंड के रहने वाले थे. हादसे की जानकारी के बाद पीलीभीत के न्यूरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कार को खाई से बाहर निकाला गया. इस दौरान जेसीबी की भी मदद लेनी पड़ी.
मृतक और घायल सभी लोग उत्तराखंड के खटीमा जिले के रहने वाले हैं बताया जा रहा है कि जमौर गांव की रहने वाली हुस्ना बी की शादी पीलीभीत के शहर कोतवाली क्षेत्र के चंदोई गांव निवासी अनवर अहमद के साथ हुई थी. बुधवार को निकाह के बाद गुरुवार को वालीमे की दावत रखी गई थी. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्तराखंड से दुल्हन पक्ष के लोग भी पीलीभीत आए थे. गुरुवार रात करीब 10 बजे कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वधू पक्ष के लोग अर्टिगा कार में सवार होकर घर लौट रहे थे।

मृतकों के नाम
शरीफ अहमद (50) पुत्र नन्हें निवासी कस्बा खटीमा गोटिया, खटीमा उत्तराखंड
बाबुद्दीन (60) निवासी बांसखेड़ा थाना अमरिया, जनपद पीलीभीत
मुन्नी (65) पत्नी नजीर अहमद निवासी कस्बा खटीमा गोटिया, खटीमा उत्तराखंड
कार ड्राइवर (35)-पुलिस शिनाख्त में लगी है.
राकिब (10) पुत्र मो. अहमद निवासी खटीमा गोटिया, खटीमा उत्तराखंड

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव