उत्तराखण्ड

राष्ट्रीय खेलों की आयोजन तिथि पर लगी मुहर, इस दिन से देवभूमि उत्तराखंड करेगा मेजबानी

खबर शेयर करें -

 

नेशनल गेम्स

राष्ट्रीय खेलों की आयोजन तिथि पर मुहर लग गई है। भारतीय ओलंपिक संघ ने एक लेटर जारी कर औपचारिक रूप से ये घोषणा कर दी कि 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन, उत्तराखंड में 28 जनवरी 2025 से 14 फ़रवरी 2025 के मध्य किया जाएगा।

राष्ट्रीय खेलों की आयोजन तिथि पर लगी मुहर

भारतीय ओलंपिक संघ ने राष्ट्रीय खेलों की आयोजन तिथि पर मुहर लगा दी है। अब उत्तराखंड 28 जनवरी 2025 से नेशनल गेम्स पर मेजबानी की करेगा। संघ के इस फैसले पर प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या ने खुशी ज़ाहिर की है और कहा है कि ये उनकी तैयारियों पर मुहर लगने जैसा है। शेड्यूल घोषित होने के बाद रेखा आर्या ने कहा कि उत्तराखंड पहले से ही इन तिथियों के अनुसार अपनी तैयारी कर रहा था और माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा भी इन्हीं तिथियों की संस्तुति की गई थी।

खेलों को लेकर उत्तराखंड पूरी तरह तैयार

खेलों की तैयारियों पर बात करते हुए मंत्री रेखा आर्या बोलीं कि हम अपनी तैयारियों को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं और ये आयोजन अनेक मायनों में ऐतिहासिक सिद्ध होने वाला है।उन्होंने प्रदेश के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ये उनके लिए एक अभूतपूर्व अवसर है।

खिलाड़ी अपने घरेलू मैदान पर वो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे सकते हैं। रेखा आर्या बोलीं कि प्रदेश भर के खिलाड़ियों की तैयारी जोर-शोर से जारी है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि उत्तराखंड के खिलाड़ी इस बार राज्य को पदक तालिका की अग्रिम पंक्ति में स्थान दिलाएंगे

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव