उत्तराखण्ड

भीमताल -आखिर क्यों 17 करोड रुपए की लागत से हो रहे डामरीकरण के कार्य को विधायक राम सिंह कैड़ा ने रुकवाया, पड़े खबर

खबर शेयर करें -

 

भीमताल। यहां विधानसभा क्षेत्र के खुटानी से पदमपुरी, धारी, धानाचूली पहाड़पनी मानाघेर मोटर मार्ग पर 17 करोड़ रुपए की लागत से हो रहे डामरीकरण का काम विधायक राम सिंह कैड़ा ने रुकवा दिया। विधायक ने कहा कि भीषण ठंड में डामरीकरण करने से न केवल गुणवत्ता खराब हो रही है, बल्कि डामर उखड़ने लगा है।

बताते चलें कि खुटानी से धारी, धानाचूली, पहाडपानी मोटर मार्ग खराब होने से क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। बरसात के समय किसानों को आवागमन में भी काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। मोटर मार्ग में गड्ढे बने थे।

क्षेत्र के ग्रामीणों ने विधायक राम सिंह कैड़ा से मोटर मार्ग पर डामरीकरण की मांग की। जिस पर विधायक कैड़ा ने क्षेत्र केग्रामीणों की मांग पर शासन से मोटर मार्ग पर डामरीकरण के लिए पैसा 17 करोड़ रुपए स्वीकृत कर डामरीकरण का कार्य शुरू कराया गया था। आज जब विधायक राम सिंह कैड़ा ने विनायक से चांफी के पास

डामरीकरण कार्य का निरीक्षण किया तो ठंडी जगह पर डामरीकरण से नाराज विधायक ने कार्य रुकवाते हुए  आधिकारियों को कहा ठंडे में डामरीकरण करने से कई जगह मोटर मार्ग मै डामरीकरण उखड़ रहा है। विधायक ने अधिकारियों से डामरीकरण को गुणवत्ता से करने एवं ठंड में डामरीकरण का कार्य बंद करने एवं मार्च के बाद कार्य शुरू करने को कहा। विधायक ने कहा हमारी सरकार ने जनता के लिए पैसे दिया है जिसका दुरुप्रयोग नहीं होने दिया जायेगा।

विधायक कैड़ा ने कहा भीमताल विधानसभा क्षेत्र के मुख्य मोटर मार्गो पर डामरीकरण करने के लिए पैसा स्वीकृत किया गया है कई मोटर मार्गो पर डामरीकरण का कार्य हो चुका है कई जगह कार्य लगातार किया जा रहा है जिससे क्षेत्र के लोगो को परेशानियो का सामना न करना पड़े

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव