उत्तराखंड में मानसून की विदाई के बाद से उत्तराखंड में बारिश न होने से सूखी ठंड से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के दो जिलों के लिए कोहरे का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही वाहन चालकों को सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की हिदायत दी है.
IMD ने उत्तराखंड के इन जिलों के लिए जारी किया कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार को प्रदेश के सभी जनपदों में मौसम शुष्क बना रहेगा. जबकि हरिद्वार ओर उधमसिंह नगर के कुछ हिस्सों में सुबह के समय कोहरे छाए रहने की संभावना है. जिसके चलते दृश्यता कम रहेगी. ऐसे में मौसम वैज्ञानिकों ने वाहन चालकों से सावधानी बरतने की हिदायत दी है.
22 नवंबर तक कोहरे का अलर्ट
मौसम वैज्ञानिकों के माने तो 22 नवंबर तक हरिद्वार ओर उधम सिंह नगर में मध्यम से घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट रहेगा. इसका सीधा असर मैदानी जिलों के तापमान पर देखने को मिलेगा. वैज्ञानिकों के माने तो उत्तर पश्चिमी हवाओं के चलने से तापमान गिरने की संभावना है. इसके चलते सुबह ओर शाम के साथ दिन के समय भी ठंड का अहसास होगा