उत्तराखण्ड

हल्द्वानी रोडवेज में युवाओं की भारी भीड़, प्रशासन ने संभाला मोर्चा

खबर शेयर करें -

 


हल्द्वानी। हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन पर सोमवार को अचानक युवाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे रोडवेज प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। विभिन्न राज्यों से आए युवा पिथौरागढ़ में आयोजित आर्मी की ट्यूटोरियल भर्ती में शामिल होने के लिए बस पकड़ने पहुंचे थे। इतनी बड़ी संख्या में युवाओं के आने से स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई और आरटीओ प्रवर्तन गुरदेव सिंह मौके पर पहुंचे और व्यवस्था संभाली। दोपहर तक रोडवेज और केमू की 34 बसों से युवाओं को पिथौरागढ़ रवाना किया गया। बावजूद इसके, युवाओं का आना लगातार जारी रहा।

सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया कि पिथौरागढ़ आर्मी भर्ती के लिए बड़ी संख्या में युवा पहुंचे हैं और उनके लिए पर्याप्त बसों की व्यवस्था की जा रही है। आरटीओ गुरदेव सिंह ने जानकारी दी कि अब तक 34 बसों में युवाओं को भेजा जा चुका है, और आवश्यकता पड़ने पर और बसों का इंतजाम किया जाएगा। युवाओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने स्टेशन पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया। हालांकि, अधिकांश युवाओं की मांग थी कि उन्हें जल्द से जल्द पिथौरागढ़ के लिए बस उपलब्ध कराई जाए। प्रशासन के प्रयासों के बाद स्थिति पर धीरे-धीरे नियंत्रण पाया गया।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव