देहरादून में 11 नवंबर की रात हुए सड़क हादसे (dehradun car accident) के बाद दून पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाए हुए है. एक बाइक पर पांच लोगों के सवार होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने पांचों युवकों को गिरफ्तार कर उनकी बाइक सीज कर ली है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
बाइक सवार युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में पांच युवक एक ही बाइक पर सवार थे. वीडियो जैसे ही देहरादून के एसएसपी अजय सिंह तक पहुंचा एसएसपी ने तत्काल संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उक्त निर्देशो के क्रम में थाना राजपुर पुलिस ने मोटरसाइकिल के नंबर से संबंधित वाहन स्वामी के संबंध में जानकारी एकत्रित की.
पुलिस ने की बाइक सीज
शनिवार को पुलिस ने वीडियो में दिख रहे पांचों व्यक्तियों को थाना राजपुर पर लाकर उनके विरुद्ध पुलिस एक्ट में चालानी कार्रवाई की. इसके साथ ही संबंधित वाहन मोटरसाइकिल को एमवीएक्ट में सीज कर दिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पांचों व्यक्ति दून डिवाइन आईटी पार्क में वेल्डिंग का काम करते हैं.
पांचों व्यक्तियों के विवरण
- अयान पुत्र इरशाद निवासी शामली, यूपी
- कासिफ पुत्र वाजिद निवासी हरिद्वार
- शाकिब पुत्र शाजिद निवासी शामली, यूपी
- गुलफाम पुत्र मेहरबान निवासी मुजफ्फरनगर, यूपी
- नौशाद पुत्र सलीम निवासी मुजफ्फरनगर, यूपी