केदारनाथ उपचुनाव के लिए जहां बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। तो वहीं कांग्रेस भी पीछे नहीं है। कांग्रेस के दिग्गज नेता गांव-गांव जाकर प्रचार कर रहे हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष लगातार नुक्कड़ सभाएं कर पार्टी प्रत्याशी के लिए जनता से वोट की अपील कर रहे हैं। इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और पूर्व सीएम हरीश रावत भी प्रचार में जुट गए हैं।
केदारनाथ उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर
केदारनाथ उपचुनाव में जीत के लिए कांग्रेस लगातार मेहनत कर रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष लगातार गांव-गांव जाकर पार्टी प्रत्याशी मनोज रावत के समर्थन में नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं।
माहरा मनोज रावत के लिए वोट की अपील कर रहे हैं। रविवार को करन माहरा चोपता पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी घबराई हुई है। इसलिए इस चुनाव को जीतने के लिए तमाम कार्य कर रही है।
छह साल में केदारघाटी में क्या काम किए
करन माहरा ने बीजेपी पर विकास ना करने के आरोप लगाते हुए कहा कि आज यहां जनता रो रही है परेशान है और पूछ रही है कि छह सालों में यहां क्या काम हुए। चोपता में सड़क की समस्या को लेकर माहरा ने कहा कि सालों से लोग गड्ढे वाली सड़क से गुजरने के लिए मजबूर थे लेकिन सड़क नहीं बनाई गई।
शनिवार को सीएम के कार्यक्रम के लिए रातोंरात सड़क बना दी गई और डामरीकरण भी हो गया। उन्होंने कहा कि डामरीकरण भी ऐसा किया गया है जो चार दिन में उखड़ जाए। उन्होंने कहा कि ये डामरीकरण ना होकर चोरीकरण है। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि केदारनाथ के लोगों की रोजी-रोटी पर संकट है। भाजपा ने चारधाम यात्रा को बर्बाद कर दिया है।