उत्तराखंड की धामी सरकार ने इगास पर्व पर स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों को बड़ी सौगात दी है. प्रदेश सरकार ने उन चिकित्सकों को एसडीएसीपी की सुविधा देने का फैसला किया है जिन्होंने पर्वतीय और दुर्गम क्षेत्रों में अपनी निर्धारित सेवा पूरी कर ली है.
धामी सरकारी ने इगास पर चिकित्सकों को दिया गिफ्ट
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा लंबे समय से चिकित्सक एसडीएसीपी देने की मांग कर रहे थे. स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा की गयी संस्तुति के आधार पर शासन स्तर पर प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संवर्ग के चिकित्साधिकारियों को एसडीएसीपी का लाभ दिए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं.
चिकित्सकों को मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया इसके अलावा जिन चिकित्सकों ने 13 साल की सेवा और सात साल की पर्वतीय-दुर्गम सेवा पूरी की है उन्हें 1,23,100-2,15,900 का वेतन मिलेगा. वहीं 20 साल की सेवा और नौ साल की पर्वतीय-दुर्गम सेवा पूरी करने वाले 45 चिकित्सकों को 1,31,100-2,16,600 तक का वेतन मिलेगा.
हाल ही में चिकित्सकों के लिए प्रमोशन के आदेश किए थे जारी
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि सरकार हमेशा चिकित्सकों की मांगों पर विचार करती है. हाल ही में प्रांतीय चिकित्सा सेवा के चिकित्सकों के लिए प्रमोशन के आदेश भी जारी किए गए हैं. स्वास्थ्य सचिव ने सभी चिकित्सकों से अपील करते हुए कहा कि वह हमेशा की तरह पूरी निष्ठा और मेहनत के साथ कार्य करते रहें, उनकी मांगों के समाधान और सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है