उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में इस दिन से होगी बारिश, धुंध से मिलेगी राहत, ठंड में होगा इजाफा

खबर शेयर करें -

 

mausam weather uttarakhand

उत्तराखंड में बीते एक पखवाड़े से मौसम शुष्क बना हुआ है। हालांकि सुबह-शाम ठंड पड़ रही है। बारिश ना होने के कारण प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में सुबह-शाम धुंध छाई हुई है। इसी बीच मौसम विभाग का उत्तराखंड के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। विभाग ने बताया है कि कब प्रदेश का मौसम बदलेगा और बारिश होगी।

उत्तराखंड में इस दिन से होगी बारिश

उत्तराखंड में कुछ ही दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक एक हफ्ते बाद हवाएं चलने और बारिश होने की संभावना है। जिस से प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में छाई धुंध से छुटकारा मिल सकता है। बता दें कि नवंबर हीने की शुरूआत से ही मौसम शुष्क बना हुआ है। दिन में धूप खिलने से तापमान को सामान्य बना हुआ है लेकिन सुबह शाम धुंध छाने के कारण ठंड हो रही है।

एक हफ्ते बाद मैदानी इलाकों में ठंड देगी दस्तक

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक एक हफ्ते के बाद उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने के आसार हैं। हवाएं चलने के बाद पहाड़ों की ठंड मैदानी क्षेत्रों में भी दस्तक देगी। जबकि इस पूरे हफ्ते मौसम शुष्क बना रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ने बताया कि 16-17 नवंबर के बाद हवाएं चलने के आसार हैं। इसके साथ ही पहाड़ों पर बारिश होने के भी आसार हैं।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव