उत्तराखण्ड

कपड़े की नाप लेने की आड़ में महिलाओं से हो रही छेड़खानी, विहिप ने की महिलाकर्मी नियुक्त करने की मांग

खबर शेयर करें -
चंपावत मांग

चंपावत में विश्व हिंदू परिषद ने कपड़े की नाप लेने की आड़ में महिलाओं से छेड़खानी होने के आरोप लगाए हैं। विहिप का कहना है कि चंपावत जिले के लोहाघाट नगर में जगह-जगह महिलाओं के कपड़े सिलने के लिए जगह-जगह लेडीज टेलर की दुकानें बाहरी लोगों के द्वारा खोली गई है।

कपड़े की नाप लेने की आड़ में महिलाओं से हो रही छेड़खानी

विहिप नगर अध्यक्ष अमित शाह व बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा लेडीज कपड़ा सिलाई की दुकानों में पुरुषों के द्वारा महिलाओं की नाप ली जा रही है। नाप के बहाने महिलाओं के साथ छेड़खानी की जाती है। कई प्रकरण उनके संज्ञान में आए हैं। लेकिन लोक-लाज के डर से महिलाएं चुप रहती हैं।

विहिप ने की महिलाकर्मी नियुक्त करने की मांग

शुक्रवार को इस गंभीर मामले को लेकर विहिप नगर अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं ने एसडीएम लोहाघाट रिंकू बिष्ट व तहसीलदार जगदीश सिंह नेगी से मुलाकात की। उन्होंने महिला टेलरिंग की दुकानों में महिलाओं की नाप लेने के लिए महिलाकर्मी नियुक्त करने की मांग की है। ताकि महिलाएं बिना किसी हिचक के नाप दे सके और छेड़खानी की घटनाओं से बच सके।

एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा

विहिप कार्यकर्ताओं ने उन्होंने नगर की नाई की दुकानों में काम करने वाले बाहरी लोगों का सत्यापन करने और रेट तय करने की मांग की है। उन्होंने कहा नाई की दुकानों में हर दूसरे दिन नए चेहरे नजर आ रहे हैं। उन्होंने मामले को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया। इसके साथ ही 15 दिन के भीतर मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

एसडीएम लोहाघाट रिंकू बिष्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले में जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। एसडीएम रिंकु बिष्ट ने कहा कि मामले में ईओ नगर पालिका व पुलिस को कड़े निर्देश दिए गए हैं। लेडीज टेलर व नाई की दुकानों का सत्यापन करने और जल्द इन लोगों के साथ बैठक कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। तहसीलदार जगदीश सिंह नेगी ने भी मामले में जांच का आश्वासन दिया है

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव