विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट आज अन्नकूट के पर्व पर शीतकाल के लिए विधि-विधान से बंद हो जाएंगे. कपाट बंद होने के बाद श्रद्धालु मां गंगा के दर्शन उनके मायके मुखबा स्थित गंगा मंदिर में कर पाएंगे.
आज शीतकाल के लिए बंद होंगे गंगोत्री धाम के कपाट
गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए आज अन्नकूट पर्व पर शीतकाल के लिए दोपहर 12 बजकर 14 मिनट पर बंद हो जाएंगे. शुक्रवार को दीपोत्सव के साथ मां भगवती गंगा के गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी. मां गंगा के कपाट बंद होने के बाद उनकी उत्सव मूर्ति को डोली यात्रा के साथ शीतकालीन पड़ाव मुखबा लाई जाएगी.
आठ लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे गंगोत्री धाम
बता दें गंगोत्री धाम के कपाट 10 मई 2024 को अक्षय तृतीया के मौके पर खुले थे. जिसके बाद से आठ लाख से अधिक श्रद्धालु मां गंगा के दर्शन कर चुके हैं. गंगोत्री धाम के बाद केदारनाथ धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट परंपरानुसार भैया दूज के दिन तीन नवंबर को विधि-विधान से बंद कर दिए जाएंगे. जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को बंद होंगे.