आज “स्कॉलर्स एकेडमिक होम” (देव गंगा विहार) छड़ायल नायक स्कूल के प्रांगण में विजयदशमी के उपलक्ष में अध्यापिकाओं द्वारा कठपुतली के माध्यम से रामलीला का आयोजन कर मर्यादा पुरुषोत्तम रामचंद्र जी की लीला का वर्णन कर उसे अनुकरण करने संदेश दिया गया। जिसमें नर्सरी एलकेजी यूकेजी कक्षा के नन्हे मुन्ने सम्मिलित थे। इस नाट्य मंथन में रामचंद्र जी के जीवन से संबंधित मुख्य प्रसंग का मंचन किया, इसका मुख्य संचालन श्रीमती मीनाक्षी तिवारी द्वारा किया गया, जिसमें मुख्य रूप से मीनाक्षी तिवारी, यामिनी, ममता नेगी, उमा अधिकारी, काजल, अंजलि, बिमला भट्ट आदि ने राम जन्म, राम वनवास, सीता स्वयंवर, रावण मरण आदि का जीवन्त प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया। प्राचार्या श्रीमती प्रसून भट्ट जी ने अध्यापकों का मनोबल बड़ने के लिए कहा कि धार्मिक कथा का संवाद, अभिनय एवं प्रस्तुति सुंदर एवं आत्मविश्वास से भरी थी, उन्होंने कहा कि त्योहार हमें कुछ ना कुछ सीखाते हैं और विजयदशमी का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, बच्चों ने रावण का पुतला दहन किया, इस अवसर पर दूसरी ओर दशहरा पर्व के उपलक्ष्य पर तीसरी और चौथी कक्षा के छात्र छात्राओं ने राम की कथा को नाटक के रूप में मंच पर प्रदर्शित करने वाली रामलीला भी “हम कथा सुनाते हैं” की तर्ज़ पर वास्तव मे कितनी विविध शैलियों वाली है, इसका बड़े बिस्तार से वर्णन किया। जिसमें प्रभु श्री राम के रूप मे आरब, माँ सीता के रूप मे ऋषिका फुलारा, गार्गी और लक्ष्मण वैदिक मठपाल आदि बच्चों ने अपना मनमोहक किरदार अदा किया। प्रबंधक महोदय श्री के के भट्ट जी द्वारा विद्यार्थियों को दशहरे पर्व का महत्व बताते हुए दिपावली की शुभकामनाएं दी गई। स्कॉलर स्कूल की उप प्रधानाचार्य श्रीमती अंजू पाठक ने विद्यार्थियों को दशहरे पर्व की बधाई दी इस दशहरे पर्व के उपलक्ष में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल की निर्देशिका श्रीमती भट्ट जी ने विद्यार्थियों से कहा कि दशहरे का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है उन्होंने कहा की बुराई कितनी भी बड़ी क्यों ना हो उसे सच्चाई के सामने झुकना ही पड़ता है श्रीमती प्रसून भट्ट जी ने कहा कि दशहरे पर हम सभी को अपने अंदर की बुराइयों को खत्म करने का प्रण लेना चाहिए । इस अवसर पर समस्त अध्यापकों ( अंजू पाठक, योगेश मठपाल, सीमा, नवीन, मंजू, नीलम, बिमला, रिया फूलारा,गीता, दमयन्ती, गीतांजलि, चेतना, मोनिका, हर्षिता उपाध्याय ) आदि ने सराहनीय योगदान दिया।
Related Articles
जसपुर में हुई बदमाशों से मुठभेड़, एक बदमाश दिलशान को लगी गोली, दूसरा फरार
खबर शेयर करें – जसपुर में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश दिलशाद के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जबकि उसका साथी फरार हो गया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। 14 सितंबर को जसपुर में हुई […]
हल्द्वानी-आज से कुछ शर्तों के साथ कर्फ्यू में ढील की टाइमिंग बढ़ी, आदेश जारी
खबर शेयर करें -हल्द्वानी- यहां बनभूलपुरा में मौजूद हालातो को देखते हुए डीएम के द्वारा आदेश जारी किया गया है जानकारी के अनुसार यहां पर डीएम वंदना ने कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र बनभूलपुरा में मौजूदा हालात पर नज़र रखते हुए प्रशासन द्वारा 16 फरवरी यानी आज से कुछ जगहों पर शर्तों के साथ कर्फ्यू में ढील […]
बड़ी खबर -स्वास्थ्य विभाग में अधिकारियों के हुए बम्पर तबादले
खबर शेयर करें – देहरादून – लंबे इंतजार के बाद उत्तराखंड शासन ने 21 स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के तबादला आदेश जारी कर दिए है. सचिव स्वास्थ्य आर राजेश कुमार के आदेश जारी कर बताया कि सभी अधिकारियों को तत्काल नवीन तैनाती स्थल पर ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए है।। शासन के द्वारा डॉक्टर […]