उत्तराखण्ड

दिन में तेज धूप तो सुबह-शाम पड़ रही ठंड, जानें आज कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम ?

खबर शेयर करें -

 

uttarakhand weather उत्तराखंड मौसम

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बीते कुछ दिनों से बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है। जबकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क बना हुआ है। लेकिन पहाड़ों के मौसम का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। जहां दिन में तेज धूप खिल रही है तो वहीं सुबह-शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

आज कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम ?

दून समेत आसपास के क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना हुआ है। वहीं प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में भी मौसम शुष्क हो गया है। लेकिन पर्वतीय इलाकों में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है। बीते दिनों पर्वतीय क्षेत्रों में हुई बारिश और बर्फबारी से अब मैदानों में भी गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा। जबकि कुछ पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।

दीवाली तक दून में शुष्क बना रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक दीवाली तक राजधानी दून का मौसम शुष्क बना रह सकता है। हालांकि रात में पारे में गिरावट आने के कारण सुबह-शाम ठंड में इजाफा होगा। जबकि दिन में तेज धूप खिलने के कारण लोगों को ठंड का एहसास नहीं होगा। दिवाली के बाद मौसम बदलने के आसार हैं।

पहाड़ी इलाकों में हो सकती है बूंदाबांदी

मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार अक्टूबर में अभी तक दिन का अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान के साथ सामान्य है। लेकिन आज कुछ पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। पहाड़ों पर हुई इस बारिश का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिलेगा और तापमान में थोड़ी कमी दर्ज की जा सकती है।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव