हल्दूचौड़ क्षेत्र के ग्राम देवरामपुर में दिनदहाड़े फायरिंग होने से हड़कंप मच गया। दिन दहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट से लोगों में दहशत का माहौल है। देवरामपुर में सस्ते गल्ले की दुकान के आवंटन के लिए बैठक हो रही थी। इसी दौरान दो पक्षों में कहासुनी हो गई। ये इतनी बढ़ी की एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिस से वहां अफरा-तफरी मच गई।
दिनदहाड़े फायरिंग से दहला हल्दूचौड़
ग्राम दौलिया नंबर एक निवासी पूर्व सैनिक कैलाश चंद्र बिरखानी पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि देवरामपुर के प्राइमरी स्कूल में सस्ते गल्ले की दुकान के आवंटन के लिए बैठक हो रही थी। बैठक में राजू पांडे और मोहित जोशी पूर्ति निरीक्षक से दुकान के आंवटन को लेकर बहस करने लगे। जब उन्होंने दोनों को समझाने की कोशिश की तो वो दोनों उन्हीं से गालीगलौज करने लगे। देखते ही देखते मारपीट पर उतर आए। इस पर पूर्ति निरीक्षक बैठक को वहीं पर खत्म कर चले गए।
दुकान के बाहर ही आकर की जबरदस्त फायरिंग
कैलाश चंद्र ने आरोप लगाया है कि जब वो मीटिंग खत्म कर गांव में अपनी दुकान के आगे खड़े थे तो मोहित जोशी, राजू पांडे, कार्तिक रजवार, सतीश सनवाल विजय जोशी व दो अन्य युवक तीन कारों से वहां पर आए और उनके साथ मारपीट शुरु कर दी। आरोप है कि विरोध करने पर युवकों ने मारपीट भी की। यहां तक कई राउंड फायर झोंक दिए। गनीमत रही कि वो बाल-बाल बच गए।
आरोपियों ने की थी चार राउंड फायर
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने चार राउंड फायर किए थे। घटना की जानकारी पर पुलिस ने सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायरिंग करने वाले युवकों का पीछा किया। जिसके बाद छह आरोपियों को हिरासत में लिया। पुलिस ने उनकी कार को भी कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।